गाजीपुर से सपा विधायक का लोगों से तेरहवीं ना करने की अपील,  ब्रह्मभोज को बताया सामाजिक कुरीति

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 12:47 PM (IST)

गाजीपुर (आरिफ वारसी) : भारतीय समाज में किसी के मृत्यु के तेरह दिन बाद मृत आत्मा की शांति के पूजन के बाद पुरोहितों के साथ ही रिश्तेदारों, जान-पहचान वालों व गांव वालों को ब्रह्मभोज देने का चलन है। इस चलन का विरोध करते हुए गाजीपुर के जंगीपुर के विधायक डॉ बीरेंद्र यादव ने कहा है कि इस प्रथा का सती प्रथा के तर्ज पर वह इसको भी खत्म करने का अभियान शुरु करेंगे। उन्होंने राजा राम मोहन राय द्वारा विधवा विवाह के चलन को बढ़ावा देने की बात पर बल देते हुए। मृत्यु के बाद ब्रह्मभोज के चलन को सामाजिक कुरीति बताकर इसे बंद करने के लिए मुहिम छेड़ने की बात कही है।

PunjabKesari

सैफई के तर्ज पर गाजीपुर में भी करेंगे शुरुआत

आपको बता दें  कि गाजीपुर के जंगीपुर से  विधायक डॉ बीरेंद्र यादव ने जिले में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि तेरहवीं का चलन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के गांव सैफई में लोगों ने बहुत पहले बंद कर दिया था। सैफई के लोगों का मानना है कि तेरहवीं का भोज करने से आर्थिक बोझ पड़ता है। एक तरफ लोग अपनों से बिछड़ने के गम में डूबे होते हैं। दूसरी ओर भोज का आयोजन ठीक नहीं लगता है। इसी के तर्ज पर अखिलेश यादव ने नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी तेरहवीं का भोज न कर व्यापक रूप से प्रार्थना सभा का आयोजन किया था।

PunjabKesari

ब्रह्मभोज के खिलाफ चलाएंगे मुहिम

गाजीपुर जिले के जंगीपुर सीट से सपा की टिकट पर दूसरी बार विधायक बने डॉ बीरेंद्र यादव ने ब्रह्मभोज को ब्राह्मणों द्वारा बनाई गई श्राद्ध उपरांत परंपरा बताया है। सपा विधायक ने मुहिम बना कर इस परंपरा का सार्वजनिक रूप विरोध करने का मन बना लिया है। इसके लिए वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से व व्यक्तिगत रूप से लोगो से मिलकर ब्रह्मभोज के कार्यक्रम को न करने की अपील भी कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

static