गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ से बिहार लौट रही कार ट्रेलर से टकराई... महिला डॉक्टर सहित 4 की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 10:43 AM (IST)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, महाकुंभ से बिहार लौट रही एक तेज रफ्तार कार गिट्टी से लदे ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार बिहार की डॉ. सोनी यादव समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

जानिए, क्या हुआ यह भीषण सड़क हादसा?
यह हादसा गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र स्थित वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर हुआ। मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने गए थे और वापस बिहार लौट रहे थे।

कार में सवार थे 5 लोग
हादसे के समय डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ, एक सहायक, एक परिचित एमआर और ड्राइवर सलाउद्दीन के साथ कार में सवार थीं। वे प्रयागराज से स्नान करके बिहार लौट रही थीं। गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के पास उनकी कार हाइवे के साइड में खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

हादसे में मृतक और घायल लोग
इस हादसे में डॉ. सोनी यादव, उनके ड्राइवर सलाउद्दीन, उनकी बुआ और परिचित एमआर अरविंद यादव की मौत हो गई। वहीं, डॉ. सोनी के सहायक विपिन शाह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं यह हादसा लोगों के लिए एक गहरी संवेदना का कारण बना है, और साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static