मुलायम का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान पर सपा विधायकों ने विधानसभा में जमकर काटा हंगामा

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 02:01 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा सत्र का पांचवा दिन भी काफी हंगामेदार रहा है। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 5.20 करोड़ आयुष्मान कार्ड लोगों तक पहुंच गए हैं। सरकार ने पांच लाख तक का इलाज सभी को मुफ्त दे रही है।

इस दौरान डिप्टी सीएम और सपा विधायकों के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई।  ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के विधायक कह​ रहे हैं कि वह मुलायम सिंह यादव की सारी बातें मानते हैं तो क्या वह इस बात को भी मानेंगे जो मुलायम सिंह यादव ने कही थी कि लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है। पाठक के इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। सपा विधायकों ने पाठक से माफी मांगने की बात पर अड़ गए।  सपा विधायक वेल के सामने आकर नारेबाजी करने लगे।  उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विधानसभा सत्र की कार्यवाही में पांचवे दिन कांग्रेस नेता विधान मंडल दल आराधना मोना मिश्रा भी पहुंची। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी सरकार का बजट सिर्फ छलावा है। इससे जनता का कुछ भी भला होने वाला नहीं है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static