सपा MLA इकबाल महमूद बोले- मुसलमान नहीं दलित व आदिवासियों वजह से बढ़ी है जनसंख्या

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 06:10 PM (IST)

संभलः संभल से समाजवादी पार्टी विधायक इकबाल महमूद ने यूपी सरकार की जनसंख्या नियंत्रण योजना पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में मुसलमान नहीं दलित और आदिवासी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल महमूद ने कहा कि, केंद्र ही नहीं यूपी सरकार जनसंख्या बढ़ाने के मामले में मुसलमानों को बेवजह बदनाम कर रही हैं। देश तथा प्रदेश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या के लिए दलित के साथ आदिवासी जिम्मेदार हैं। सरकारें तो अब जनसंख्या कानून की आड़ में मुसलमानों पर वार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाती है तो समाजवादी पार्टी विरोध करेगी। हम लोग तो खुलकर विरोध करेंगे। इसके बाद जनसंख्या कानून का हाल भी एनआरसी ही हो जाएगा।

इतना ही नहीं इकबाल महमूद ने कहा कि यूपी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का मुद्दा सिर्फ आने वाले चुनाव वजह से उछाला है। यदि कानून बनाना ही था तो देश की संसद में पास कराते। यह सब भाजपा की वोट बैंक की रणनीति का हिस्सा है। भाजपा इसके जरिए समाज को बांटकर अपना वोट बैंक मजबूत करना चाह रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static