‘कांवड़ यात्रा में ''अनपढ़'' और ''अंधविश्वासी'' जाते हैं...’, सपा विधायक ने अपने बयान पर खेद जताते हुए लोगों से क्षमा मांगी
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 05:45 PM (IST)

Ballia News, (मुकेश मिश्र): उत्तर प्रदेश के बलिया में कावड़ यात्रियों को अनपढ़ कहने वाले बलिया के सिकंदरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए लोगों से क्षमा मांगी है।
सभी धर्मो में उनकी आस्था... कई मंदिरों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया
सपा विधायक का कहना है कि वो शिक्षा पर बोल रहे थे उसी में बोल गए। सभी धर्मो में उनकी आस्था है। उन्होंने कई मंदिरों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया है। मेरे बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान पर खेद प्रकट करता हूँ और सबसे माफ़ी मांगता हूँ।
किसी सांसद और विधायक का बेटा कावड़ यात्रा में क्यों नहीं गया ?
दरअसल, सावन के महीने में शिव भक्तों की कावड़ यात्रा चल रही है। इसी बीच यूपी के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने विवादित बयान देते हुए दावा किया कि कांवड़ यात्रा में किसी बड़े नेता या उद्योगपति के परिवार के लोग नहीं बल्कि गांव के अनपढ़ और अंधविश्वास में फंसे लोग जाते हैं। स्कूल बंद करवा करके मधुशाला खोलवा करके लोगों को पागल बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया, 'कावड़ यात्रा में फूल बरसाये जा रहे हैं। कोई बताए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) का बेटा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किसी सांसद और विधायक का बेटा कावड़ यात्रा में क्यों नहीं गया ?'