सपा विधायक बोले- पाकिस्तान हिंदुस्तान का छोटा भाई, चीन हमारा दुश्मन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 07:56 PM (IST)

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी से गाजीपुर की सदर विधानसभा सीट से विधायक जयकिशन साहू ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को अपना छोटा भाई बताया है। इस बयान से राजनीतिक सगर्मिया तेज हो गई। दरअसल, शहर स्थित MAH इंटर कॉलेज में सर सैयद डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हिंदुस्तान का छोटा भाई है, असली दुश्मन हमारा चीन है।

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जब रक्षा मंत्री थे वो कहा करते थे असली दुश्मन चीन है ना कि पाकिस्तान है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज की सरकार हिन्दू-मुस्लिम और पाकिस्तान के नाम पर समाज को बरगलाने का काम कर रहे हैं और समाज में नफरत पैदा कर रह रही है। वहीं सपा विधायक के इस बयान के बाद लोग अपनी अलग- प्रतिक्रिया दे रहे है।

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ओमप्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ मंच साझा किया था। इस पर किशन साहू ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर बीजेपी की राह पकड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश राजभर के राजनीतिक सिद्धांत और संविधान अलग है, उनका जवाब भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान को मानने वाला नहीं दे सकता है। इस सवाल के जवाब राजभर ही दे सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static