पाकिस्तान ने दी धमकी...अजीत डोभाल ने चीन को घुमाया फोन, कहा- हिमाकत हुई तो और करारा जवाब मिलेगा

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 02:36 PM (IST)

India Attack on Pakistan: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले का बदला भारत ने 7 मई की रात को ले लिया। बदला ऐसा था कि पाकिस्तान सदियों तक उसे भूल नहीं पाएगा। दरअसल, भारतीय सेना ने इस बार POK स्थित मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर सहित कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। अब पाकिस्तान इस हमले को लेकर मचल रहा है और नई-नई रणनीति बना रहा है। उधर, पूरी दुनिया में इस हमले का चर्चा है। इस बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री NSA वांग यी से बात की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि देर रात हुई भारत की कार्रवाई के बाद डोभाल ने बुधवार (7 मई) को चीन के विदेश मंत्री NSA वांग यीसे फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने दो टूक कह दिया कि भारत पाकिस्तान से जंग नहीं चाहता है, लेकिन अगर पाक ने कोई हिमाकत की तो इसका उसे करारा जवाब मिलेगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री को फोन करने से पहले अजीत डोभाल ने भारत के एक्शन के बाद अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की थी और उन्हें भारत की इस कार्रवाई के बारे जानकारी दी थी। इस बात की पुष्टि अमेरिका स्थिति भारतीय दूतावास ने की है।

नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया
उन्होंने लिखा कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है, वे नपे-तुले, जिम्मेदार और प्रकृति में गैर-उग्रवादी थे। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static