सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारीख खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने TV डेबिट में कम बोलने की दी नसीहत

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 02:12 PM (IST)

बहराइच: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक खान को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी। यह घटना दो दिन पहले देर रात की है। फोन करने वाले ने और नेता के बीच हुई बातचीत कर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा, "बहुत बोलते हो, तुम्हारा भी नंबर आ जाएगा।"TV डेबिट में कम बोलने की आरोपी ने दी नसीहत है।वहीं पीड़ित तारिक खान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। धमकी देने वाले ने कहा कि "तुम नहीं जानते हो। तुम्हारा भी नम्बर आने वाला है।  इस घटना से वह और उनके परिवार वाले चिंतित हैं।

पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार देर शाम उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर धमकी देने वाले नंबरों की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना पर बोली पुलिस ?
पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि ‘‘ कॉल वास्तव में किसी गिरोह द्वारा किया गया हो अथवा कोई फर्जी कॉलर हो, लेकिन हमने इसे काफी गंभीरता से लिया है। कॉल करने वाले का नंबर सर्विलांस पर लगाकर उसे ट्रेस किया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गयी है। हालांकि अभी आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है कि आखिर फोन करने वाला कौन था, क्यों धमकी दी इस बात की जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static