''SP ओमवीर सिंह बोल रहा हूं, राम मंदिर के लिए चंदा दो...'',खुद को गाजीपुर का एसपी बताकर मांगे 5100 रुपए Audio Viral
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 05:29 PM (IST)
'SP ओमवीर सिंह बोल रहा हूं, राम मंदिर के लिए चंदा दो...', एसपी ओमवीर सिंह का नाम लेकर मांगा जा रहा राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा, गाजीपुर में फर्जी ऑडियो से की जा रही ठगी, एसपी ओमवीर सिंह ने की फर्जी ऑडियो से सतर्क रहने की अपील....