वीरांगना ऊदा देवी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी श्रद्धाजंलि

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 09:28 PM (IST)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में वीरांगना ऊदा देवी पासी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनकी शहादत पर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पासी वीरांगना ऊदा देवी ने लखनऊ में सिकन्दरबाग इलाके में एक पेड़ पर चढ़कर दो दर्जन से ज्यादा अंग्रेज सिपाहियों को मौत के घाट उतार दिया था।

उन्होंने आगे कहा कि  अंतत: 16 नवम्बर 1857 की तारीख में उन्हें भी शहीद कर दिया गया था। श्री यादव ने कहा कि पासी समाज की वीरांगना ऊदा देवी ने 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी वीरता से भूमिगत अंग्रेज काल्विन कैम्बेल ने हैट उतार कर शहीद ऊदा देवी को सलाम किया था।  इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशीला सरोज तथा सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static