हिरासत में युवक की मौत पर SP की बड़ी कार्रवाई, SHO और SOG प्रभारी निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 07:36 PM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में हत्या के मामले में पूछताछ के लिये लाये गये एक व्यक्ति की हिरासत में बुधवार को देर रात मौत हो गयी। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गुरुवार को थानाध्यक्ष और एसओजी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पुलिस के अनुसार गोंडा के नवाबगंज थाना परिसर में बिजली विभाग के लाइनमैन देव यादव को हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया था। बुधवार की रात में उसकी हिरासत में मौत हो गयी। मृतक के पिता रामबरन की तहरीर पर थाना प्रभारी तेजप्रताप सिंह के विरुद्ध धारा हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी अमित यादव को निलंबित कर जांच के आदेश दिये गये है।

पुलिस हिरासत में देव की मृत्यु का समाचार फैलने पर समाजवादी पार्टी  (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उप्र पुलिस की कार्यशैलीपर सवाल उठाये थे। इसके बाद दर्जनों सपा नेताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और दोषी पुलिकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static