हाथरस कांड को लेकर सपा का योगी पर तंज, कहा- दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है सरकार

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 05:52 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी के नेता रामगोविंद चौधरी( Ramgovind Chaudhary) के ने योगी सरकार पर हमाल बोला है। उन्होंने कहा कि हाथरस, आजमढ़, बलरामपुर, की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि योगी सरकार (Yogi Sarkar) मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। लेकिन देश में हाथरस कांड को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। नेता ने कहा कि मीडिया को भी नहीं जाने दिया जाना कितना शर्मनाक है। उन्होंने कि गांधी जयंती के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने मौत ब्रत रख कर सरकार का विरोध किया। पुलिस ने उन पर लाठियाँ बसाई यह बड़ी निन्दनीया है।

चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है। कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में किसानों, युवाओं, आम आदमियों और विपक्ष के द्वारा बीजेपीप और राज्य सरकार के दमन और उत्पीडऩ कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता के नशे में सच को दबा रही है, हमारे अधिकार को छीन लिया है और यह एक लोकतंत्र की एक तरह से हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि रात में युवती का दहसंस्कार करना हिन्दू रीति रिवाज के खिलाफ है। युवती को प्रटोल डाल कर जलाया गया बड़ी शर्मनाक बात है। सरकार की जब चारों तरह से निंदा होने लगी तो आनन फानन में सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static