CM योगी को ''अजय सिंह बिष्ट'' कहना पड़ा भारी, SP प्रवक्ता पर भावना आहत करने का मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 03:40 PM (IST)

वाराणसीः समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अजय सिंह बिष्ट कहना महंगा पड़ गया। उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप में वाराणसी में केस दर्ज हुआ है। अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने शिवपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।

बता दें कि शहर के शिवपुर थाने में आईटी एक्ट के तहत वकील कमलेश चंद्र ने यह केस दर्ज कराया है। अजय सिंह बिष्ट, योगी आदित्यनाथ का उनके माता-पिता द्वारा दिया हुआ नाम था। हालांकि, संत जीवन में प्रवेश करने के बाद उनका नाम योगी आदित्यनाथ हो गया। अब सभी जगहों पर वह इसी नाम का इस्तेमाल करते हैं।

इस बारे में अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत परंपरा के अनुसार जीवन जी रहे हैं। वह गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं, जो सनातन धर्म के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। आईपी सिंह सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की जगह अजय सिंह बिष्ट लिखते हैं। ऐसा करके वे संतों और उनकी परंपराओं के साथ सनातन धर्म में आस्था रखने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static