सड़क पर रहने वाले लावारिस बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष पहल

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 06:25 PM (IST)

नोएडाः सड़कों पर भीख मांगने वाले और लावारिस पाए जाने वाले बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने के लिए नोएडा पुलिस ने एचसीएल कंपनी के साथ मिलकर नन्हें परिंदे नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है।

गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि एचसीएल कंपनी एक आधुनिक बस उपलब्ध कराएगी, जिसमें शिक्षा के सारे उपकरण होंगे। बस के माध्यम से नोएडा में भिन्न-भिन्न स्थानों पर रुक कर सड़कों पर रहने वाले गरीब बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एचसीएल फाउंडेशन द्वारा उनके भरण-पोषण का भी ध्यान रखा जाएगा। इस प्रयास से बच्चे सामाजिक हिंसा से दूर रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रयास होगा कि बच्चों को सोचने की एक नई दिशा मिले एवं उन्हें असामाजिक गतिविधियों से विमुख कर मुख्यधारा से जोड़ा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static