गांधीधाम-भागलपुर के बीच 16 अक्टूबर से चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 08:38 AM (IST)

फरूर्खाबादः पूर्वोत्तर रेलवे के फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन होकर गाँधीधाम-भागलपुर के बीच एक नई स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 16 अक्टूबर से चलेगी।फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन अधीक्षक वाईके शाक्य ने बताया कि त्योहार पूजा आदि में रेलवे बोर्ड के निर्देशन पर चलने वाली गाँधीधाम-भागलपुर के मध्य एक नई 09451/09452 स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी।

ट्रेन अगामी 16 अक्टूबर को गाँधीधाम से भागलपुर के लिये रवाना होकर फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन पर 17 को रात्रि 20:35 बजे आएगी। इसी क्रम में भागलपुर से 19 अक्टूबर को चलने वाली गाँधीधाम को जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन पर 20 अक्टूबर को तड़के 04:15 बजे रेलयात्रियों को उपलब्ध होगी।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static