Special trains for Chhath Puja: छठ पर्व पर घर लौटने वालों के लिए रेलवे बना सहारा, खास इंतज़ाम से मुस्कुराए यात्रियों के चेहरे
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 03:35 PM (IST)
Special trains for Chhath Puja: बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक है जिसको लेकर लोगों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग अब अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सीट के लिए मारामारी, स्टेशन पर उमड़ता जनसैलाब।
ये नज़ारे हर प्लेटफॉर्म पर आम हो गए हैं। ऐसे में भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं। बाइस अक्टूबर को वाराणसी मंडल की ओर से कुल दस छठ स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चलाई जा रही हैं,, इनमें से दो ट्रेनें गाजीपुर रूट से होकर गुजरेंगी, जिससे गाजीपुर, बलिया, छपरा सहित कई जिलों के यात्रियों को राहत मिलेगी।
गाजीपुर रूट में चलने वाली छठ स्पेशल ट्रेन
गाजीपुर रूट में चलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनों की करें,,, तो एक स्पेशल ट्रेन उधना से चलकर छपरा जंक्शन को जाएगी,,, जो वाराणसी गाजीपुर बलिया होते हुए छपरा जाएगी,,, तो वहीं दूसरी ट्रेन कोलकाता से चलेगी जो पटना बलिया और गाजीपुर होते हुए वाराणसी तक जाएगी,,,,इन ट्रेनों के संचालन से छठ पर्व के लिए अपने घर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।
वहीं इन छठ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की जानकारी होने पर गाजीपुर के लोगों ने रेल मंत्रालय का आभार जताया है। लोगों का कहना है कि इस कदम से पर्व के दौरान यात्रा का तनाव काफी कम हो जाएगा। आस्था और परंपरा के इस महापर्व पर जब लाखों लोग घर लौट रहे हैं, ऐसे में रेलवे का ये कदम उनके सफर को न सिर्फ आसान बना रहा है, बल्कि त्योहार की खुशियों को दोगुना भी कर रहा है।

