तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को रौंदा, मासूम बच्ची सहित 4 की मौत
punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 07:59 PM (IST)

हरदोई: जिले के संडीला कोतवाली इलाके में एक तेज रफ्तार निजी मिनी बस ने अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को कुचल दिया। बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक पुरुष 2 महिला व एक मासूम बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि बस में सवार 10 लोगों को घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचा। पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अनिल कुमार यादव एसपी ने बताया एक बस अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। उन्होंने बताया कि आशीष पुत्र कमलेश यादव, सुषमा पत्नी रामवीर रूही पुत्री रामवीर सभी निवासी कुकुम्बर थाना सुरसा तथा सरला पत्नी बेचेलाल निवासी भैनामऊ थाना सुरसा की मौत हो गई। उनके शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। उसी के आधार पर मृतकों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया गया है। वहीं सीएम योगी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को उचित इलाज कराने के निर्देश दिए है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बेबी फॉर्मूले के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं को अपने बाजार में बने रहने में मदद करेगा अमेरिका

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

जी-20 मंत्रियों की बैठक से पहले चीन ने अमेरिका, नाटो की आलोचना की