पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, आम आदमी संग अत्याचार करने पर SSP ने लिया एक्शन, इतने हुए सस्पेंड
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 02:07 PM (IST)
बरेली (जावेद खान) : बरेली के बारादरी थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सेटेलाइट चौकी इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और उसके गैंग की मदद से एक कारोबारी की जमीन पर जबरन कब्जा कराया। यह मामला 13 और 14 दिसंबर की रात का है, जब पुलिस ने कारोबारी मोहम्मद इलयास और उनके परिवार के सदस्यों को थाने में हिरासत में लिया और इसी दौरान उनकी जमीन पर कब्जा करवा दिया गया। एसपी सिटी मानुष पारीक की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही, लेखपाल गैंग के खिलाफ बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनके खिलाफ भू-माफिया और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी हो रही है।
लेखपाल गैंग से मिलकर परिवार को पुलिस ने रात में उठाया, फिर कराया कब्जा
मोहम्मद इलयास की नवादा शेखान में जमीन है, जहां उनके परिवार के परवेज नर्सरी चलाते हैं। निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और उसके साथियों ने इस जमीन पर कब्जा करने की साजिश रची। जब इलयास और उनके परिवार ने इस संबंध में शिकायत की, तो पुलिस ने समाधान दिवस में आने को कहा। 13 दिसंबर की रात परवेज और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को थाने बुलाया गया और वहां हिरासत में रखा गया। 14 दिसंबर की शाम को आरोपियों को समय देने के लिए परवेज और उनके परिवार का चालान शांतिभंग के मामले में कर दिया गया। इस दौरान लेखपाल गैंग ने जमीन पर कब्जा कर लिया। गैंग ने जमीन पर खुद को मालिक बताते हुए चेतावनी बोर्ड और सीसीटीवी लगवा दिए। विवाद से बचने के लिए अनुसूचित जाति के कुछ लोगों को वहां बसा दिया गया, ताकि कोई विवाद हो तो एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा सके।
धनंजय पांडेय बने इंस्पेक्टर बारादरी
बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार को हटाकर इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को नया बारादरी इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, पीआरओ हरेंद्र सिंह को फरीदपुर का इंस्पेक्टर और फरीदपुर से लाइन हाजिर राहुल सिंह को एसएसपी का नया पीआरओ बनाया गया है।
बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज
नवादा शेखान की नुसरत जहां ने भी लेखपाल गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, गैंग के सदस्य उनकी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे थे। इस मामले में लेखपाल सावन, अमित कुमार, चंदन खां और अन्य के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।