‘मेरी क्या औकात है...मैं उनसे नाराज रहूं’, आज़म खान से अखिलेश यादव की मुलाकात पर बोले ST हसन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:30 PM (IST)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी के अंदर चल रही सियासी हलचल के बीच आज़म खान और अखिलेश यादव की मुलाकात पर सपा के पूर्व सांसद डॉ. एस.टी. हसन का बड़ा बयान सामने आया है। हसन ने कहा कि “मुलायम सिंह जी के संस्कार हैं कि अखिलेश जी वरिष्ठ नेता के घर गए। आज़म खान सपा के सबसे बुजुर्ग नेता हैं, हम सभी उनका सम्मान करते हैं ।”

डॉ. हसन ने आगे कहा कि आज़म साहब पार्टी के लिए समर्पित हैं और उन्होंने संगठन को मज़बूत करने में बड़ा योगदान दिया है। “आज़म साहब कभी समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंचाने की सोच भी नहीं सकते। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत मेहनत की है और कभी किसी और दल में नहीं जाएंगे। अखिलेश और आज़म की मुलाकात के दौरान हुई बातचीत पर हसन ने कहा  “कुछ बातें सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं, नाराज़गी जताना आज़म खान का हक़ है।”


टिकट कटने पर दर्द भी जताया

डॉ. हसन ने टिकट कटने को लेकर अपनी भावनाएँ भी साझा कीं। उन्होंने कहा  कि “दिल में टीस है… कम से कम पहले बता देते कि इस बार चुनाव नहीं लड़वाना है। मेरी क्या औकात कि मैं आज़म खान से नाराज़ हो जाऊं, उन्होंने ही मुझे पिछला टिकट दिलाया था।”
 

राजनीतिक संकेत
राजनीतिक हलकों में इस बयान को सपा के अंदरूनी समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव की यह मुलाकात वरिष्ठ नेताओं को साथ रखने और नाराज़गी दूर करने की कोशिश का हिस्सा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static