कानपुर सेंट्रल पर ग्राहकों को चूना लगाना स्टॉल संचालकों को पड़ा भारी, चार दुकानदारों पर लगा जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 07:50 PM (IST)

कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राहकों की शिकायत पर स्टॉल पर बिक रहे समोसा में कमियां पाई गई। जोन मंडल ने समोसा विक्रेता को कड़ी फटकार लगाते हुए जुर्माना लगा दिया। इस दौरान चार दुकानों पर कमियां पाई गई। जोन मंडल ने कार्रवाई करते हुए दुकान को बंद करा दिया।

दरअसल कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अधिकारियों को सूचना मिली थी स्टेशन पर बिक रहे समोसा का वजन कम है। इसके बाद जोन मंडल ने जांच की तो चार स्टॉल पर कमी पाई उन्होंने चार दुकानों को सीज कर दिया। उन्होंने कहा  कि 50 की जगह पर 42 और 45 ग्राम वजन का समोसा मिलने पर कार्रवाई की गई। वहीं, स्टाल संचालक ने अपना पक्ष रखा कि समोसा पकने के बाद वजन कम हो जाता है। रेलवे ने इस दलील को अस्वीकार करते हुए पके समोसे का वजन 50 ग्राम से अधिक रखने की नसीहत दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static