प्रसपा की प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग, पार्टी ने जारी किया निर्देश

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 01:27 PM (IST)

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी को पार्टी ने तत्काल भंग कर दिया है। बता दें कि  उत्तर प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव में समाजवादी की हार के बाद से पार्टी में अंदरूनी कलह निकल कर सामने आने लगी है। दरअसल, शिवपाल यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। वहीं शिवपाल की सीएम योगी से मुलाकात के बाद भाजपा में शामिल होने की की खबरें भी सामने आने लगी। हालांकि अभी तक न ही अखिलेश ने इस मुद्दे पर खुलकर कोई बात स्पष्ट की है न ही अखिलेश यादव ने शिवपाल को लेकर कोई बयान दिया।

PunjabKesari

बता दें कि शिवपाल यादव और आजम के सवाल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ भी बोलने से बच रहे है ।  दरअसल, इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक कार्यक्रम में शिरकत करते के लिए पहुंचे थे।  उन्होंने इस दौरान मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज महंगाई से जनता त्रस्त है। नींबू की डकैती हो रही है। बीजेपी सरकार में कई परीक्षाएं रद्द हुई हैं। अखिलेश ने कहा कि कानपुर में बैंकों की लूट की जांच हो। संविधान को बचाने के लिए हम सब कुछ करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि हमें हर वर्ग ने समर्थन दिया है। एक जाति दूसरी जाति का सम्मान करे। उन्होंने कहा कि जन संदेश के साथ जनता के बीच जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static