मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरीः राज्य सरकार ने निर्धारित की निजी क्षेत्र के कॉलेजों की फीस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 10:54 AM (IST)

लखनऊ: राज्य सरकार ने प्रदेश के निजी क्षेत्र के मेडिकल, डेंटल कालेजों के स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों (एमबीबीएस/बीडीएस) की सिक्योरिटी धनराशि तीन लाख रुपये (तीन लाख रुपये मात्र) एवं छात्रावास शुल्क (वार्षिक) 1.50 लाख रुपये (एक लाख पचास हजार रुपये मात्र) अधिकतम निर्धारित किया है।
 

इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने शासनादेश जारी किया है। मंगलवार को जारी बयान के अनुसार शासनादेश के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक शुल्क व अन्य शुल्क वर्षवार ही जमा कराया जाए तथा किसी भी दशा में अग्रिम वर्षों का शुल्क नहीं लिया जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static