‘थानेदार साहब… क्या आपके थाना क्षेत्र में दलितों को रहने का अधिकार नहीं है’, राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने पुलिस अफसर की लगाई क्लास

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 02:17 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में पुलिस अधिकारियों की बेहतर कार्यशैली की तारीफ़ कर रही है। सरकार का दावा है कि पुलिस अधिकारी बेहतर काम करते हुए प्रदेश में रहने वाले लोगों को न्याय दे रहे हैं लेकिन मेरठ में उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक का पारा एक बार फिर पुलिस पर चढ़ा है। इस बार राज्य मंत्री ने थानेदार को हड़काते हुए यहां तक का डाला कि थानेदार साहब ये मत समझो कि दलित के हाथ बंधे हुए हैं। साथ ही राज्य मंत्री ने थानेदार से कहा कि क्या थानेदार साहब आपके थाना क्षेत्र में दलितों को रहने का अधिकार नहीं है, पत्थर बरसाए गए और घर में आकर हमला किया गया। वो लोग वीडियो बना रहे थे। आप क्या समझ रहे हैं अगर ये अपने पर आ गए तो कुछ नहीं बचेगा।
PunjabKesari
डीजे बजाए जाने और महिलाओं के डांस को लेकर दो समुदाय आमने-सामने
दरअसल, बीते दिनों मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक दलित युवक की घुड़चड़ी के दौरान डीजे बजाए जाने और महिलाओं के डांस को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में पथराव भी हुआ था और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह हालात को काबू किया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।
PunjabKesari
पीड़ितों से मिलने के बाद मंत्री का चढ़ गया पारा
वहीं आज उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान घटना की जानकारी लेने के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक का पारा चढ़ गया और उन्होंने थाना अध्यक्ष को फोन पर जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा "क्या थानेदार साहब आपके क्षेत्र में दलितों को रहने का अधिकार नहीं है, पत्थर बरसाए गए और घर में आकर हमला किया गया, वो लोग वीडियो बना रहे थे। आप क्या समझ रहे हैं, अगर ये अपने पर आ गए तो कुछ नहीं बचेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये मेरा परिवार है इसे डराया जा रहा है और मैंने एडीजी साहब से बात की है और अब मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा। राज्य मंत्री के पारा चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए गांव में पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद राज्य मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने थानेदार को फोन कर जमकर हड़काया।
PunjabKesari
पथराव के बीच करीब आधा दर्जन लोग हुए थे घायल
गौरतलब है कि बीते दिनों मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे बजाए जाने और महिलाओं के डांस को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान मौके पर जमकर पथराव हुआ था जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था और आला अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह हालात को काबू किया था और उसी घटना का जाएज़ा लेने के लिए आज उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक गांव में गए थे।
PunjabKesari
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश खटीक पहले भी चर्चाओं में बन रहे हैं जहां 2022 में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम अपना इस्तीफा लिखकर सनसनी मचा दी थी। साथ ही उन्होंने जलशक्ति विभाग के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए थे और अपने पत्र में लिखा था कि उन्हें विभाग की बैठक तक में नहीं बुलाया जाता है और सिंचाई और जल शक्ति विभागों में हुए तबादलों में भारी भ्रष्टाचार हुआ। साथ ही उन्होंने पत्र में यह भी लिखा था कि वो दलित समाज से आते हैं और दलित समाज के होने के नाते राज्य मंत्री के साथ भेदभाव होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static