राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के वाहन पर हमला, शीशे पर मुक्के से वार...फ्लीट के सामने आए हमलावर

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 03:15 PM (IST)

Sonbhadra News, (विष्णु गुप्ता): उत्तर प्रदेश के समाजकल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के वाहन पर बृहस्पतिवार रात सोनभद्र में हमला हुआ। यह घटना रॉबर्ट्सगंज से डाला लौटते समय हुई, जहां हमलावरों ने उनके वाहन को रोकने का प्रयास किया और शीशे व बोनट पर मुक्के मारे।
PunjabKesari
वाहन को ओवरटेक करने और रोकने की कोशिश
राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने बताया कि लोढ़ी टोल प्लाजा पार करने के बाद एक लखनऊ नंबर की कार उनके पीछे लग गई। कार सवारों ने रास्ते में कई बार उनके वाहन को ओवरटेक करने और रोकने की कोशिश की। चोपन पुल से पहले, एस्कॉर्ट गाड़ी के आगे निकलने के बाद, ब्रेकर पर मंत्री के वाहन की गति धीमी होते ही हमलावर सामने आ गए और मुक्के मारने लगे। चालक ने स्थिति भांपते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी। सोन नदी पुल पार करने के बाद मंत्री ने बैरियर पर वाहन रोककर पुलिस को सूचना दी। चोपन एसओ कुमुद शेखर सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार सवार वाहन छोड़कर भाग चुके थे। पुलिस ने लखनऊ नंबर की कार को कब्जे में ले लिया, जो दुद्धी के अंकित मिश्रा की बताई जा रही है।
PunjabKesari
वाहन स्वामी अंकित मिश्रा हिरासत में
सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह विवाद राज्यमंत्री के काफिले में शामिल स्कॉर्ट गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर हुआ था। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने वाहन स्वामी अंकित मिश्रा को हिरासत में ले लिया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री अपने सहयोगियों के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी एक वाहन (UP32KP1042) ने उनकी एस्कॉर्ट गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। चोपन पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन सहित उसके मालिक अंकित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। वाहन में दुद्धी निवासी शुभम सोनी और पंकज अग्रहरि भी मौजूद थे। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static