UP कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की बढ़ी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 10:01 AM (IST)

प्रयागराज: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुश्किलों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। साथ ही MP-MLA विशेष कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है।

कुशीनगर के कप्तानगंज थाने में आरपीएफ ने अजय कुमार लल्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि उन्होंने 19 अप्रैल, 2008 को सुबह करीब 10 बजे तमकुही रेलवे स्टेशन पर समर्थकों के साथ ट्रेन रोकी थी, जिससे रेल आवागमन बाधित हुआ था।

कोर्ट ने इस मामले में पहले जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद गैर जमानती वारंट जारी करते हुए कुर्की की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static