पासपोर्ट विवाद में नया मोड़, आरोपी अफसर ने दी सफाई

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 08:07 PM (IST)

लखनऊः पासपोर्ट विवाद में फंसे आरोपी अफसर विकास मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप मोहम्मद अनस सिद्दीकी और उनकी पत्नी तनवी सेठ ने लगाए हैं वह गलत हैं। विकास मिश्रा ने कहा कि उन्होंने तनवी सेठ से केवल अपना निकाहनामे वाला नाम लिखने के लिए कहा था। उनके निकाहनामे में उनका नाम शाजिया अनस था, लेकिन वो इसे शो नहीं करना चाहती थीं। मैंने ये नाम चढ़ाने के लिए उनसे निवेदन किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इतना ही नहीं विकास मिश्रा ने तनवी के पते पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि वो नोएडा की रहने वाली थीं तो उन्हें गाजियाबाद में पासपोर्ट अप्लाई करना चाहिए था, लेकिन वो लखनऊ का पता शो कर पासपोर्ट ले रही थीं।
PunjabKesari
पासपोर्ट अधिकारी का तबादला      
वहीं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने बताया कि बदसलूकी करने वाले अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उसका तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। वर्मा ने बताया कि दंपति मोहम्मद अनस सिद्दीकी और तन्वी सेठ को उनके पासपोर्ट जारी कर दिए गए हैं। दंपति ने आज वर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की।  

PunjabKesari
तनवी ने ट्विटर पर बयां किया दर्द
तनवी ने बताया, ‘‘मुझे बताया गया कि मेरा पासपोर्ट जारी नहीं किया जा सकता है क्योंकि मैंने एक मुस्लिम व्यक्ति से विवाह किया है और अपना उपनाम नहीं बदला है। जब मैंने पूछा कि अब मुझे क्या करना चाहिए तो बताया गया कि सभी दस्तावेजों में मुझे नाम बदलना होगा।’’      

उन्होंने बताया, ‘‘वह अधिकारी मुझसे पूछताछ करते वक्त जोर से और बहुत ही अपमानजनक तरीके से बोल रहा था, वहां बहुत से लोग थे। पता नहीं, हो सकता है उन्हें कोई निजी दुश्मनी रही हो... हमारे नाम देखते ही उन्होंने सवाल पूछने शुरू कर दिए।’’      

तन्वी ने बताया, ‘‘हमने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मैं अंतिम सत्यापन के लिए गई। वहां जो अधिकारी था उसने मेरे विवाह के बारे में निरर्थक प्रश्न करने शुरू कर दिए...क्योंकि मैंने अपना उपनाम नहीं बदला था। उन्होंने कहा कि विवाह के बाद अपना उपनाम बदलना हर महिला का कर्तव्य है। उसकी भाषा और हावभाव अपमानजनक थे।’’ 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static