शरीयत और धर्म परिवर्तन में उलझी पति-पत्नी और वो की कहानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 07:57 PM (IST)

मुरादाबाद: आमिर के धर्म परिवर्तन के प्रार्थना पत्र के बाद आमिर की पत्नी ने आरोप लगाया है कि वह धर्म परिवर्तन कानून का फायदा उठाना चाहता है। शरीयत की बात की जाए तो आरिफ के धर्म परिवर्तन के बाद महक और आरिफ का निकाह स्वतः ही टूट जाएगा। इस्लाम धर्म के जानकारों का कहना है कि इस्लाम में गैर मज़हब की शादी जायज नहीं है। धर्म परिवर्तन के बाद अमित माहेश्वरी गैर धर्म का माना जाएगा। आमिर ने अपना धर्म बदलने के लिए डीएम को... प्रार्थनापत्र भी दिया है।

मुस्लिम युवक अपना धर्म बदलता है तो उसका निकाह खत्म हो जाएगाः मुफ्ती मोहम्मद
मुफ्ती मोहम्मद दानिश कादरी बताते हैं कि शरीयत के हिसाब से अगर मुस्लिम युवक अपना धर्म बदलता है तो उसका निकाह खत्म हो जाएगा। क्योंकि धर्म बदलने से पत्नी और पति का धर्म अलग-अलग हो जाएगा। इसलिए शादी जायज नहीं रहेगी। धर्म बदलने वाला चाहे मर्द हो या औरत निकाह टूट जाएगा। मर्द ने धर्म बदला है तो निकाह में आयी महिला को तीन महीने दस दिन की इद्दात करनी होगी। अगर धर्म परिवर्तन करने वाले को कोई औलाद है तो उस पर पिता का हक रहेगा। जिसमें सात साल तक औलाद अपनी मां के पास रहेगी। उसके बाद वो पिता के पास जा सकता है।
 

संविधान में कोई पाबंदी निर्धारित नहीः वरिष्ठ अधिवक्ता
वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता कहते हैं कि हम स्वेच्छा से कौन सा धर्म अपनाएं, इसके लिए संविधान में कोई पाबंदी निर्धारित नहीं की गई है। संविधान के प्रस्तावना में ही लिखा है कि व्यक्ति को धर्म अपनाने में उसकी स्वतंत्रता है। इसके लिए किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं रहती है। हां, इतना जरूर है कि विवाह के दौरान न्यायालय जरूर जांच करता है कि वर-वधू पक्ष यदि विपरीत धर्म के हैं तो उन पर धर्म परिवर्तन के लिए कोई दबाव तो नहीं है। वर-वधू पर धर्म परिवर्तन के संबंध में दबाव न होने की स्थिति में कोर्ट भी मान लेता है और विवाह की स्वीकृति दे देता है।

मंडल में तीन दिन में दूसरा मामला
इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू बनने की चाह रखने का एक मामला तीन दिन पूर्व रामपुर से सामने आया था। युवती ने हिंदू धर्म अपनाने के लिए जिलाधिकारी के यहां हलफनामा और प्रार्थना पत्र दिया था। इसके अलावा रामपुर में ही एक युवती नगमां खातून से गुड़िया रानी बनकर हिंदू युवक से मंदिर में विवाह रचा लिया था। अब ताजा मामला महानगर के मुगलपुरा क्षेत्र का सामने आया है।

आमिर की पत्नी की मुख्यमंत्री योगी से अपील
आमिर अली की पत्नी महक उर्फ गुलअफशा ने मीडिया के सामने आकर इसे आमिर का ड्रामा बताया है । महक ने अपनी 3 महीने की बेटी को गोद में लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि वह धर्म परिवर्तन कानून का सहारा लेकर उसका घर बर्बाद करने वाले आमिर अली के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें। महक ने अपील करते हुए कहा कि एक बेटी का घर बसाने के लिए क्या योगी जी दूसरी बेटी का घर उजड़वा देंगे। महक ने खुलासा किया कि धर्म परिवर्तन कानून का सहारा लेकर आमिर अली हिंदू युवती से शादी करना चाहता है ताकि उसके ऊपर लव जिहाद का आरोप भी न लगे और उसको महक से भी निजात मिल जाए। महक के मुताबिक, आमिर अली नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर एक युवती के संपर्क में है। ये युवती कासगंज की मूल निवासी है। आमिर 2014 में यहां के एमआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, युवती भी साथ पढ़ रही थी। तभी से आमिर अली और उस युवती का अफेयर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static