रेलवे स्टेशन के बाथरूम से आ रही थी अजीब आवाजें… दरवाजा खुला तो जो सामने था, उसे देख GRP भी रह गई दंग!
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 09:49 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे स्टेशन के बाथरूम से लगातार मोबाइल फोन की घंटी बजने की आवाजें आ रही थीं, जिसे सुनकर यात्रियों को शक हुआ। जब जीआरपी को सूचना दी गई और जवान मौके पर पहुंचे, तो बाथरूम का दरवाजा खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब दरवाजा खुला तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया।
क्या है पूरा मामला?
चारबाग रेलवे स्टेशन के एक बाथरूम से यात्रियों ने कई मोबाइल फोन की घंटियों की आवाज सुनी। अजीब बात ये थी कि फोन लगातार बज रहे थे, लेकिन कोई उठा नहीं रहा था और ना ही काट रहा था। यात्रियों को यह व्यवहार संदिग्ध लगा, क्योंकि आमतौर पर कोई व्यक्ति फोन ना उठाए तो उसे साइलेंट कर देता है या काट देता है। यात्रियों ने तुरंत पास ही मौजूद जीआरपी चौकी पर इसकी जानकारी दी। जीआरपी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला। अंत में जब दरवाजा खोला गया तो वहां एक युवक मिला, जिसके हाथ में तीन महंगे मोबाइल फोन थे।
पूछताछ में क्या पता चला?
जब जीआरपी ने युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसने अपना नाम धीरज, निवासी बाराबंकी जिला बताया। उसने कबूल किया कि वह ट्रेनों में यात्रियों की जेब से मोबाइल चोरी करता है। इन तीनों मोबाइल को भी उसने अलग-अलग यात्रियों से चुराया था। घटना के वक्त वह बाथरूम में मोबाइल बंद (स्विच ऑफ) करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं कर पा रहा था। मोबाइल की लगातार बजती घंटियों ने ही उसे पकड़वा दिया।
आगे क्या हुआ?
धीरज को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पकड़े गए मोबाइलों को जब्त कर लिया गया है और उनके असली मालिकों का पता लगाया जा रहा है।
जीआरपी का अभियान जारी
रेलवे पुलिस (जीआरपी) इन दिनों ट्रेनों और स्टेशनों पर चोरी, लूट, नशीले पदार्थों की तस्करी और बदमाशों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सघन अभियान चला रही है। स्टेशन और ट्रेनों में गश्त बढ़ा दी गई है। इसी अभियान के तहत यह चोर भी पकड़ में आ गया।