मुंबई के पूर्व कमिश्नर व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री का अजीबो-गरीब बयान, कहा- ‘जन्नत में मिलती है बेहतरीन व्हिस्की...बोतल में नहीं बहती है शराब की नदियां’

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 03:59 PM (IST)

Baghpat News, (विवेक कौशिक): मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बागपत से सांसद रह चुके डॉ. सत्यपाल सिंह ने बागपत बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद, राष्ट्र की सुरक्षा और राजनीतिक जिम्मेदारी को लेकर ऐसा बयान दिया जिसने माहौल गरमा दिया। 21/11 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकी आका जन्नत का हवाला देते हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने आतंकी संगठनों की ब्रेनवॉशिंग तकनीक पर करारा हमला बोलते हुए कहा, “जन्नत में बेहतरीन व्हिस्की मिलती है वो बोतल में नहीं बल्कि बहती शराब की नदियां हैं।
PunjabKesari
आतंकी कसाब की मनोस्थिति का जिक्र करते हुए बताया, "मोर्चरी में लाशें देखकर कसाब घबरा गया, कुछ मिनट भी वहां रुक नहीं सका जिसे जन्नत का सपना दिखाकर मौत का सौदागर बना दिया गया था।" उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को भारत की एकता और सहनशीलता को चुनौती बताते हुए कहा कि दुश्मनों को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत बदल चुका है और आतंकी ही नहीं बल्कि पाकिस्तान सरकार सहित दूसरे देशों को भी समझ में आ गया है कि जिसके पास शक्ति है जीत उसकी है।
PunjabKesari
वहीं कांग्रेस द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े करने पर कहा कि जब युद्ध होता है तो हानि दोनो तरफ से होती है। और रही बात कांग्रेस की तो वो संसद में सवाल पूछे सरकार जवाब देगी।                                                          

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static