ओमीक्रोन को लेकर सख्त निर्देश जारी,  विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर होगी जांच

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 07:14 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को सतर्कता व सावधानी बरतने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत प्रदेश में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच करवाने के अलावा हर एक संक्रमित मरीज का जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है। एक बयान के मुताबिक दूसरे राज्यों में ओमीक्रोन के मामलों की पुष्टि होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की सीमाओं पर सतर्कता बरत रही है। साथ ही ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने पर जोर दे रही है।

एक बयान के मुताबिक ओमीक्रोन से निपटने के लिए चिकित्सा व्यवस्थाओं को तेजी से बेहतर किया जा रहा है। प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएची) में 19 हजार बिस्तर और मेडिकल कॉलेजों में 55 हजारों अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों को ओमीक्रोन के मद्देनजर अस्पतालों में व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static