लड़कियों के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करना टीचर को पड़ा भारी, छात्रों ने बैट-बल्ले से की पिटाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 09:37 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करना टीचर को भारी पड़ गया। छात्रों ने टीचर को दौड़ा-दौड़ाकर बैट-बल्ले से जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मामला गंगापार इलाके के सोरांव में बने आदर्श जनता इंटर कॉलेज का है। पुलिस के मुताबिक, कॉलेज में हेल्थ चेकअप के दौरान कुछ लड़के लड़कियों के साथ बदतमीजी करने लगे। शिक्षक ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने पर छात्रों को फटकार लगाई। इसके बाद छात्रों का एक समूह और उनके परिजन बैट-बल्ले लेकर कॉलेज पहुंच गए और टीचर को कमरे से बाहर निकालकर पीटना शुरु कर दिया।

स्थानीय एसपी एनके सिंह ने बताया कि स्कूल में एक स्वास्थ्य शिविर चल रहा था। जानबूझकर या अनजाने में कुछ लड़के लड़कियों गिर पड़े। एक शिक्षक ने हस्तक्षेप किया और लड़कों को डांटा। जिसके बाद लड़कों ने स्कूल में तोड़फोड़ के बाद शिक्षक की पिटाई कर दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static