AMU VC तारिक मंसूर के इस्तीफा देने से छात्रों ने किया खुशी का इजहार, उनके कार्यकाल को बताया काला अध्याय
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 08:41 AM (IST)
अलीगढ़(अर्जुन वार्ष्णेय): अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर (VC Tariq Mansoor) ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। जिसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने कैंपस के अंदर कैंडल जलाकर खुशी का इजहार किया। छात्रों (Students) का कहना था कि मौजूदा जो वाइस चांसलर थे, उनके समय में कई ऐसी घटनाएं हुई जिससे उनके कार्यकाल को काला अध्याय कहा जा सकता है। छात्रों ने कहा कि आने वाले वीसी (VC) से उम्मीद करते हैं कि वह यूनिवर्सिटी (University) के हित के लिए काम करेंगे, जबकि पूर्व वीसी (Former VC) ने अपने हित के लिए काम किया था।
AMU के छात्रों ने VC तारिक मंसूर के कार्यकाल को बताया काला अध्याय
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र नेता आतिफ ने बताया कि यहां पर जो स्टूडेंट है और उनके चेहरे पर खुशी है। मैं बता दूं कि हमारे पूर्व वाइस चांसलर तारिक मंसूर साहब उनका 5 साल का कार्यकाल और फिर 1 साल का एक्सटेंशन 6 साल का पीरियड जो यूनिवर्सिटी के लिए काला पीरियड साबित हुआ है। वह खत्म हो गया है। उसी की खुशी में हम सब लोग इकट्ठे हुए हैं। उनके समय में छात्र, एंप्लोई कोई भी खुश नहीं था। हर किसी के साथ ज्यादती हुई है। इनको अपनी कुर्सी बचाने थी उन्होंने अपनी कुर्सी का अच्छे से आनंद लिया है। वह पीरियड खत्म हुआ।
उम्मीद करते हैं कि आने वाले VC यूनिवर्सिटी की भलाई के लिए कार्य करेंगे: AMU छात्र
छात्र नेता ने आगे कहा कि पिछले समय एक चीज ओर देखने को मिली है कि एएमयू के जो वाइस चांसलर होते थे वह यहां से जाने के बाद उनको एक पोस्ट मिलती थी। किसी स्टेट के गवर्नर या वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया बनाया जाता था। लेकिन इनका स्तर इतना गिरा रखा था कि उन्होंने जो कार्यकाल में अपने जो काम किए हैं उस हिसाब से उनको जो एमएलसी का पद मिला है। वह यहां से जा चुके हैं। अब छात्र उम्मीद करते हैं कि आने वाला वीसी इस चीज को भी देखेगा कि किस तरह से स्टूडेंट्स ने इनके जाने पर खुशी जताई है और आने वाले वाइस चांसलर के लिए उम्मीद करते हैं कि यूनिवर्सिटी की भलाई के लिए कार्य करेगा।