AC में रहता और ड्राईफ्रूट खाता है सुल्तान, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 02:49 PM (IST)

लखनऊ: बकरीद के त्यौहार को लेकर राजधानी लखनऊ में बकरा मंडी सज चुकी है। इस समय सबसे अधिक चर्चा सुल्तान नाम के बकरे को लेकर है जिसकी कीमत 30,00,786 रुपए रखी गई है।

PunjabKesariबता दें कि कुदरती सुल्तान के एक कान पर अल्लाह और दूसरे पर मोहम्मद लिखा हुआ है। यह इसलिए महंगा है। वहीं सुल्तान को ड्राईफ्रूट में बादाम और काजू पसंद हैं। सुल्तान को एसी में रहना ही पसंद है। बताया जा रहा है कि ढाई साल के सुल्तान का वजन करीब 65 किलो है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static