Sultanpur: ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ विस्फोट, लगी भीषण आग... फैली दहशत

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 10:03 AM (IST)

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीएमओ कार्यालय के समीप स्थित ट्रामा सेंटर में बृहस्पतिवार रात ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई। इस घटना से पास में स्थित कांशीराम कालोनी के निवासियों में हड़कंप मच गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से आग बुझाने का काम किया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। त्रिपाठी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटनास्थल पर एक के बाद एक पांच ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हुआ और आग की लपटों और विस्फोट की आवाज से लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि चिकित्सा विभाग का यह ऑक्सीजन कलेक्शन सेंटर व दवाओं का भी स्टॉक रूम है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static