UP में 24 घंटे के दौरान रिकार्ड 1011.79 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति: अवस्थी

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 07:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से बीते 24 घंटो में राज्य के मेडिकल कालेजों, चिकित्सा संस्थानो, निजी अस्पतालों एवं रिफीलर्स को रिकार्ड 1011.79 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी है। सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट्स के माध्यम से भी 88.84 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति की गयी है तथा होम आईसोलेशन के 4604 मरीजों को भी कुल 32.475 मीट्रिक टन आक्सीजन की अपूर्ति सिलेण्डरो के माध्यम से बीते 24 घण्टों में की गयी है।

राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में हुई कुल 1011.79 मीट्रिक टन रिकाडर् ऑक्सीजन सप्लाई आपूर्ति की गई। इसमे से 632.96 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति रिफीलर्स को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गयी है। साथ ही 301.80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश के मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानो को तथा 77.03 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति उनके सप्लायर्स द्वारा सीधे निजी चिकित्सालयों को की गई है।

गौरतलब है है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग को तत्परता से पूरा करने के उद्देश्य से गृह विभाग में बने एक विशेष कन्ट्रोल रूम के माध्यम से इसकी आपूर्ति व्यवस्था की ऑनलाइन मानीटरिंग की जा रही है। इस कन्ट्रोल रूम में गृह विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी लगातार 24 घंटे परस्पर समन्वय बनाकर कार्य कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static