ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य ने किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 05:11 PM (IST)

लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य और लखनऊ के शहर काजी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने उच्चतम न्यायालय द्वारा सोमवार को ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण पर रोक लगाए जाने का स्वागत किया। मौलाना खालिद रशीद ने यहां एक बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने ज्ञानवापी परिसर के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से सर्वे कराए जाने पर जो रोक लगाई है, उसका वह स्वागत करते हैं।
PunjabKesari
उन्होंने उम्मीद जताई कि मुस्लिम पक्ष उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जल्द ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय में इस सिलसिले में याचिका दायर करेगा। उम्मीद है कि हाईकोर्ट में उसकी बात सुनी जाएगी और कानून के मुताबिक फैसला होगा। शहर काजी ने जोर देकर कहा, "कोई भी मुसलमान किसी की इबादतगाह को गिराकर या किसी की जमीन पर कब्जा करके मस्जिद नहीं बनाता है और ना ही बनाई जा सकती है, इसलिए मस्जिदों के सिलसिले में बार-बार यह दावा करना कि उसे किसी दूसरी इबादतगाह को गिरा कर बनाया गया है, यह सरासर गलत है और यह सिलसिला अब रुकना चाहिए।" 
PunjabKesari
उच्चतम न्यायालय ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वेक्षण पर आगामी 26 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी है। साथ ही मुस्लिम पक्ष को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल करे। वाराणसी की जिला अदालत ने पिछली 21 जुलाई को इस सर्वे की अनुमति दी थी। एएसआई की टीम ने आज सुबह ही ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण शुरू किया था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static