वक्फ संशोधन बिल 2025 को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी: मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने फैसले का किया स्वागत, कहा- अब कब्ज़ा मुक्त होगी वक्फ की जमीन
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 02:56 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद खान): वक्फ संशोधन बिल 2025 पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले का ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला मुसलमानों के लिए ऐतिहासिक है और अब वक्फ की जमीनों पर से भू माफिया का कब्जा हटेगा।
SC का फैसला गरीब, कमजोर और लाचार मुसलमानों की आवाज
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट से इसी तरह के फैसले की उम्मीद थी। यह फैसला गरीब, कमजोर और लाचार मुसलमानों की आवाज बनकर आया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड पर वर्षों से चले आ रहे घोटालों और नाजायज कब्जों का हिसाब अब होना जरूरी है। मौलाना ने बताया कि वक्फ की जमीनें अब मुक्त होकर समाजहित में इस्तेमाल होंगी। इन पर यतीमखाने, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, मस्जिद और मदरसे बनाए जाएंगे। साथ ही, जो आमदनी इन जमीनों से होगी, वह गरीब और कमजोर मुसलमानों की बेहतरी पर खर्च की जाएगी।
‘अब मुसलमान अपने पैरों पर खड़े होकर खुद कफील बन सकेंगे’
शहाबुद्दीन ने भारत सरकार से अपील की कि वह इस कानून को जल्द से जल्द लागू करे, ताकि यतीम, बेवा और कमजोर मुसलमानों की सही मायने में किफालत हो सके। उन्होंने कहा कि अब रास्ते साफ हो गए हैं और इस फैसले से मुसलमान अपने पैरों पर खड़े होकर खुद कफील बन सकेंगे।