ज्ञानवापी सर्वे पर रोक से SC का इनकार..... कांग्रेस कार्यकताओं में खुशी की लहर, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:09 AM (IST)

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एएसआई सर्वेक्षण के फैसले से असंतुष्ट मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सर्वे का काम होने दें। सर्वे की रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में रखने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने खुदाई ना करने की भी सलाह दी। ASI की टीम ने सुप्रीम कोर्ट को भरोषा दिया कि ढांचे को किसी प्रकार से नुकसान नहीं होगा। वहीं मोदी उपनाम को लेकर की गई कथित विवादित मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए शुक्रवार को उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल कर दी। न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि टिप्पणी उचित नहीं थी और सार्वजनिक जीवन में भाषण देते समय एक व्यक्ति से सावधानी बरतने की उम्मीद की जाती है। वहीं कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस कार्यकताओं मिठाई बाट कर खुशी मनाई।
1- Supreme Court ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाकर न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया: अखिलेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राहुल गांधी द्वारा मोदी उपनाम को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है। इसे लेकर अखिलेश ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सज़ा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है। भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए।
2- IPS अधिकारी प्रभाकर चौधरी के ट्रांसफर पर छलका पिता का दर्द, कहा- भाजपा ने मेरे बेटे के साथ गलत किया
अंबेडकरनगर: सूबे के 20 जिलों की कमान संभाल चुके आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी अपने ट्रांसफर से चर्चा में बने हुए हैं। अंबेडकरनगर जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र के मेढ़ी सुलेमपुर गांव में आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी का घर है। यहां उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। पिता पारस नाथ रिटायर्ड शिक्षक हैं।
3- साथी शिक्षिका के एक तरफा प्रेम में पागल शिक्षक ने की क्लास में ऐसी हरकत, जिसे देखकर बच्चों में मची चीख पुकार
आंवला: प्राइमरी विद्यालय में पढ़ाई के दौरान एक शिक्षक ने कक्षा में फंदा लगाने की कोशिश की, जिसे देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने शिक्षकों की मदद से शिक्षक को नीचे उतारा और पुलिस बुलाई।
4- ATS ऑनलाइन,ऑफलाइन माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस रखेगी पैनी नजर: ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार
लखनऊ: अयोध्या में जनवरी 2024 में होने वाली राम लला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर स्पेशल डीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जनवरी में रामलला की गर्भगृह में स्थापित होगी। स्थापना के कार्यक्रम के लिए अचूक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। भविष्य में श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है।
5- विकास की रफ्तार तेज! वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे PM मोदी
Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक (DRM) दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, डबरा तथा खजुराहो रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से रखने जा रहे हैं।
6- 'इंसाफ जिंदा है'...राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दी प्रतिक्रिया
UP News: सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फैसले के बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के इस फैसले पर खुशी जताई है और इंसाफ के जिंदा होने की बात कही है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा कि "इंसाफ़ “ज़िंदा” है।"
7- OMG! बहन को लेकर फरार हुआ भाई, हाथ में मेहंदी लगाए बारात का इंतजार करती रही दुल्हन
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी से महज कुछ घंटे पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका को धोखा देकर मौसेरी बहन के साथ फरार हो गया। प्रेमिका हाथ पर मेहंदी रचाकर बारात आने का इंतजार करती रही। वहीं, जब प्रेमिका को इस बात की खबर हुई तो उसके होश उड़ गए।
8- मिशन 2024: अखिलेश के साथ बढ़ी डिंपल यादव की सक्रियता, चर्चा बनी संसद में वरुण गांधी से मुलाकात
लखनऊ: मिशन 24 को साधने के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी एवं मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी सक्रिय हो गईं हैं। संगठन की महिला विंग को मजबूत करने की जिम्मेदारी उन्होंने उठा रखी है। मंगलवार को डिंपल ने पार्टी की एक प्रमुख बैठक में न केवल हिस्सा लिया बल्कि महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह से उन्होंने मौजूदा सियासी मुद्दों पर चर्चा भी की।
9- लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिलाएं दर्ज करा रहीं FIR: Allahabad High Court
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा अधिक कानूनी संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में कुछ महिलाएं पुरुषों के पहले लिव-इन में रहती है उसके बाद कपल से जब किसी बात को लेकर झगड़ा होता है तो उस पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा देती है।
10- लोकसभा 2024 के लिए 20 सांसदों का कट सकता है टिकट! बीजेपी ने कराया सर्वे- बृजभूषण, वरुण, मेनका, रीता बहुगुणा के टिकट पर लटकी तलवार
लखनऊ: लोकसभा 2024 चुनाव के लिए बीजेपी ने यूपी में मिशन 80 का लक्ष्य रखा है। 2014 और 2019 की तरह इस बार भी बीजेपी को उम्मीद है कि यूपी के सहारे वह दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होगी। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी पूरी तरीके से जोर आजमाइश में जुटी हुई है।