सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर के पक्ष में फैसला दे: CM योगी

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 01:37 PM (IST)

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट 29 अक्टूबर को नए सिरे से सुनवाई शुरु कर रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए अनुमति दे। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत फैसला देने में भेदभाव नहीं कर सकती है। रामजन्म भूमि मामला राजनीतिक नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है।

योगी अादित्यनाथ ने एक समारोह में कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले में भेदभाव नहीं होना चाहिए, अगर वह सबरीमाला मंदिर के संबंध में फैसला दे सकता है तो हम उच्चतम न्यायालय से अपील करेंगे कि वह राम मंदिर मामले में भी जल्दी से जल्दी फैसला दे। यह देश में शांति के लिए श्रेष्ठ होगा। इसके साथ ही योगी ने कहा कि वह इस वर्ष अयोध्या में दीवाली समारोह मनाएंगे। उनके साथ समारोह में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मॉन जे मुख्य अतिथि होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static