UPTET प्रश्नपत्र लीक मामला: निलंबित सचिव संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद से STF ने की पूछताछ
punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 05:24 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार किए गए शिक्षा विभाग के निलंबित सचिव संजय उपाध्याय और प्रिंटिंग प्रेस मालिक राय अनूप प्रसाद से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) तथा थाना सूरजपुर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी होने पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले में 30 नवंबर को सूरजपुर कोतवाली में एसटीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। एसटीएफ ने अनूप प्रसाद व संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया था और दोनों से पूछताछ की थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सबूत और अन्य सुराग हासिल करने के उद्देश्य से पुलिस ने अदालत में अर्जी दाखिल कर आरोपियों को मंगलवार को 11 घंटे की हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
समस्तीपुर में नि: शुल्क मेधा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, कई बीमारियों की हुई जांच

Recommended News

सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अग्निशमन विभाग की सेवाओं की निर्धारित समय सीमा अधिसूचित

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

चीन ने एससीओ देशों से सहयोग के जरिए विवादों को सुलझाने, आतंकवाद पर कार्रवाई का आह्वान किया

नवरात्र के आखिरी दिन की जाती है मां सिद्धिदात्री की पूजा, प्रसन्न होकर मां करती है ये 8 सिद्धियां प्रदान