गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- मैं भी...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 07:32 PM (IST)

लखनऊ: देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जारी गिरफ्तारी वारंट को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। वारंट आने दीजिए। मैं न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करता हूं, जो भी प्रक्रिया होगी, उसका सामना करूंगा। मैं भी हाईकोर्ट का एडवोकेट रहा हूं।

उन्होंने कहा कि राजनीति में गुस्सा महज एक दिन में नहीं आता है। बीते पांच सालों में जो भी जन विरोधी नीतियां रहीं, उनका विरोध करता रहा। पार्टी व सरकार के सामने अपनी बात रखते रहे। यूपी के डिप्टी सीएम के द्वारा स्वामी प्रसाद को मनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमान से निकला हुआ तीर कभी वापस नहीं आता है। 

मौर्य ने कहा कि राजनीतिक फैसले कभी कभी ही लिए जाते हैं। फैसला बेहद सोच समझकर लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में चेहरा जरूर बदल गया है, लेकिन नीति और चरित्र नहीं बदला है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पिछड़ों व दलितों का कोई ध्यान नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static