स्वामी प्रसाद मौर्य की फिसली जुबान, BJP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को बता दिया BSP का सम्मेलन, video viral

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 12:13 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जतना पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prasad Maurya) की जुबान फिसल गई। इस दौरान उन्होंने मंच से भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन बता दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वहां पर मौजूद लोगों ने यह सुन कर सन्न रह गए। फिर बाद में लोगों ने बताया कि यह भाजपा का  प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन है। बाद में उन्होंने भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का नाम लिया और वहां बैठे लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में प्रबुद्ध वर्ग ने बड़ा योगदान दिया है। 

मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सौभाग्य योजना चला कर अंधेरी बस्तियों को उजाला में लाया है। किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि देकर किसानों का सम्मान किया है।  समय-समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करके किसानों को सीधे लाभ पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सफल नेतृत्व में प्रभावी ढंग से कोरोना महामारी को रोकने में कामयाबी मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static