मुलायम संग मुलाकात को लेकर बोले स्वतंत्रदेव- मैंने कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा के लिए ‘नेताजी’ को किया था आमंत्रित
punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 07:33 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव से सोमवार को मुलाकात की थी और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की 'श्रद्धांजलि सभा' के लिए आमंत्रित किया था। सिंह ने कहा कि "मैं यहां श्रद्धांजलि सभा के लिए आमंत्रित करने के लिए कल सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी से मिला था। मैंने बसपा प्रमुख मायावती जी से भी बात की थी और उन्होंने सतीश चंद्र मिश्रा को भेजा।"
उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई सभा में करीब 40 छोटे दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें 20-25 ने कार्यक्रम में भाग लिया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां राज्य की राजधानी में सभा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में मुलायम सिंह यादव शामिल नहीं हुए। स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी और कहा था कि इस दौरान उन्होंने सपा नेता का हालचाल जाना। मुलाक़ात के बाद सिंह ने ट्विटर पर यादव के साथ अपनी मुलाक़ात की एक तस्वीर शेयर की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बेबी फॉर्मूले के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं को अपने बाजार में बने रहने में मदद करेगा अमेरिका

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

पहली छमाही में बीएमडब्ल्यू की कार बिक्री 64.2 प्रतिशत बढ़कर 5,570 इकाई पर