त्योहार से पहले ''मौत की मिठाई'' का भंडाफोड़: आजमगढ़ में पुलिस और फूड विभाग की संयुक्त छापेमारी, 18 कुंतल नकली बर्फी जब्त

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 01:48 AM (IST)

Azamgarh News, (शुभम सिंह): दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों से ठीक पहले आजमगढ़ में मिलावटी मिठाई के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में नकली मिठाई, मावा, पनीर और पाम ऑयल जब्त किया गया है। मौके से करीब 18 कुंतल नकली बर्फी और अन्य खाद्य सामग्री बरामद की गई, जिसकी कीमत ₹50,000 से अधिक आंकी गई है।
PunjabKesari
नरौली के गोदाम पर बड़ी कार्रवाई
यह छापेमारी सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली में स्थित मौर्य ट्रेडर्स के गोदाम पर की गई, जहां बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री स्टोर की गई थी। अधिकारियों के अनुसार यह बाहर से सप्लाई की जा रही थी और इनमें से अधिकांश उत्पाद मानव स्वास्थ्य के लिए घातक पाए गए। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह गोदाम मिलावटी मिठाई का बड़ा अड्डा बना हुआ है, जिसके बाद छापेमारी की योजना बनाई गई।
PunjabKesari
फूड इंस्पेक्टर बोले: अब तक 1 लाख से ज्यादा की सामग्री नष्ट
फूड कमिश्नर सुशील कुमार मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 18 कुंतल नकली बर्फी के साथ मावा, खोया, पनीर और पाम ऑयल जब्त किए गए हैं। ये सभी सामग्री मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त हैं। अब तक हम ₹1 लाख से अधिक की मिलावटी सामग्री नष्ट कर चुके हैं और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”
PunjabKesari
कई लोग हिरासत में, अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी
गोदाम में काम कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस और खाद्य विभाग की टीमें अब जिले के अन्य इलाकों में भी इस तरह के फर्जी खाद्य उत्पादों के अड्डों की पहचान कर रही हैं।

त्योहार पर मिठाई खरीदते समय बरतें सावधानी!
अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे मिठाई और दूध उत्पाद विश्वसनीय दुकानों से ही खरीदें। त्योहारों के मौसम में मिलावटखोरी चरम पर होती है और यह स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static