लखनऊ में शादी का झांसा, दिव्यांग युवक से 1 करोड़ और सोने के जेवर हड़प गए ठग! परिवार में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:49 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने शादी का झांसा देकर एक दिव्यांग युवक और उसके परिवार को करोड़ों रुपए और कीमती जेवर से ठग लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित परिवार का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, रायल एन्क्लेव, फैजाबाद रोड में रहने वाली 74 वर्षीय मधु जैन ने बताया कि उनका बेटा अमित कुमार (44) दिव्यांग और बेरोजगार है। झांसी की रहने वाली महिला, अंतिया तालाब निवासी मधु खरे, ने शादी का झांसा देकर अमित से दोस्ती की और धीरे-धीरे उनका भरोसा जीत लिया।

एक करोड़ रुपए और जेवर लेकर फरार
मधु जैन के अनुसार, आरोपी महिला ने उनके बेटे के एक्सिस बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए करीब एक करोड़ रुपए निकाल लिए। इतना ही नहीं, महिला घर में रखे पुश्तैनी सोने के जेवर और अन्य कीमती सामान भी अपने साथ लेकर फरार हो गई।

साइबर पोर्टल पर शिकायत, कुछ रकम होल्ड
ठगी का पता चलने के बाद परिवार ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जांच में आरोपी के कोटक महिंद्रा बैंक समेत अन्य खातों में करीब 52 लाख रुपए होल्ड कराए गए हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी महिला अब लगातार फोन और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दे रही है।

पुलिस की कार्रवाई
बीबीडी थाने के प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है और आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static