मृत पक्षियों में नहीं मिले बर्ड फ्लू के लक्षण, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 07:19 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में बर्ड फ्लू को लेकर अच्छी खबर यह है कि जिले में मृत मिले 38 पक्षियों में किसी में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है और सभी की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जिला वन अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने आज यहां बताया कि देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले मिले थे। इसी कारण प्रदेश में एलर्ट जारी किया गया । इसी क्रम में इटावा में 36 कौवों समेत 38 पक्षियों की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद जिले मे विशेष निगरानी रखते हुए एलर्ट किया गया था ।

उन्होंने बताया कि मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली भेजे गए थे । जिसकी रिपोर्ट आ गयी है और किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static