Taj Mahal:  नगर निगम में नहीं पेश हो सका ताजमहल का नाम बदलने का प्रस्ताव, BJP और BSP के पार्षदों ने किया भारी हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 06:06 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश में ताजमहल का नाम बदलकर तेजोमहालय करने का प्रस्ताव बुधवार को नगर निगम की विशेष बैठक में पेश नहीं हो सका। भारी हंगामे के बीच महापौर नवीन जैन ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

बता दें कि दोपहर 3 बजे के बाद शुरू हुए नगर निगम की इस विशेष बैठक में ताजमहल का नाम बदलने संबंधी प्रस्ताव पेश होने से पहले ही सदन में भारी हंगामा हुआ। भाजपा और बसपा के पार्षदों के बीच जुबानी जंग चलने लगी तो एक कांग्रेस के एक पार्षद सदन में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कागज लेकर पहुंच गये। उनका कहना था कि ताजमहल का नाम बदलने के प्रस्ताव पर अदालतें पूर्व में याचिकाकर्ता को फटकार लगा चुकी हैं, इसलिए इस मुद्दे पर नगर निगम को विचार नहीं करना चाहिए।

इसके चलते बहुत देर तक पार्षदों के बीच नारेबाजी होती रही। भारी हंगामे में कुछ भी सुनाई देना मुश्किल हो रहा था। सदन में भाजपा विधायक डॉ जीएस धर्मेश भी मौजूद रहे। मेयर नवीन जैन और नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे लगातार पार्षदों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख मेयर ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static