VIDEO: हिन्दू-मुस्लिम एकता का पैगाम लेकर साइकिल से वर्ल्ड टूर पर रवाना हुआ शाहनवाज, 12 देशों का करेगा भ्रमण

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 10:00 PM (IST)

अलीगढ़: भारत देश के साथ- साथ बाकी दूसरे देशों में अलग- अलग कारणों के चलते हिंदू- मुस्लिम एकता के बीच बन रही दीवार को तोड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है... कभी कुछ मुहीम चलाकर तो कभी कोई पहल करके.. इसी कड़ी में अब हिंदू- मुस्लिम एकता को बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के एक शख्स ने साइकिल से पूरी दुनिया में टूर करने का इरादा किया है... दरअसल अलीगढ़ के जमालपुर क्षेत्र का रहने वाला शाहनवाज साइकिल से वर्ल्ड टूर पर आज रवाना हुआ है...

बता दें कि शहनवाज की ये यात्रा देशभर के कई राज्यों समेत 12 देशों की यात्रा होगी... वर्ल्ड टूर पर जाने के लिए शाहनवाज लंबे समय से तैयारी कर रहे थे... वहीं वर्ल्ड टूर पर जाने के लिए शाहनवाज ने अपनी एक मजबूत साइकिल के साथ साइकिल पर दुनिया का नक्शा भी लगाया हुआ है... जिससे कि वो आसानी से अपना सफर तय कर सकेंगे... अपनी यात्रा पर निकलने से पहले शाहनवाज ने कहा कि आज के दौर में जो हिंदू मुस्लिम के बीच दीवार खड़ी हो गई है, मैं उस दीवार को तोड़कर हिंदू- मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने के लिए वर्ल्ड टूर पर अलीगढ़ से रवाना हो रहा हूं...

शाहनवाज से खुद सुनिए कि आखिर किन राज्यों से होकर वो पूरी दुनिया में हिंदू- मुस्लिम एकता का पैगाम देंगे... वहीं उन्होंने इस दौरान ये साफ कर दिया की आखिर यात्रा के दौरान उनका सोर्स ऑफ इनकम क्या रहने वाला है… बता दें कि लगातार शाहनवाज हिंदू- मुस्लिम एकता की बात कर रहे हैं... अब देखना होगा की आखिर कितने दिनों में उनकी ये यात्रा मुकम्मल होती है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static