कैराना सांसद पर पोस्टरों के जरिए तंज, सोशल मीडिया पर उठे विकास के सवाल.... सस्ती लोकप्रियता मत पाओ”
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 06:06 PM (IST)

शामली (पंकज मलिक): कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सहारनपुर के एडीएम संतोष बहादुर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उन्होंने मंडलायुक्त से शिकायत की थी। इस प्रकरण को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर सरकार पर निशाना साधा था, और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई जनपदों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन यह विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सांसद इकरा हसन के खिलाफ पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें उनके एक साल के कार्यकाल को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं।
वायरल पोस्टर में विकास पर सवाल, “सस्ती लोकप्रियता मत पाओ” का तंज, वायरल हो रहे पोस्टरों में लिखा है, “इकरा हसन, अपने 1 वर्ष की उपलब्धि बताओ, सस्ती लोकप्रियता मत पाओ।” एक अन्य पंक्ति में लिखा गया है —
“कैराना मांगे एक वर्ष का हिसाब, कहां है विकास?”
इन पोस्टरों के साथ एक लंबा संदेश भी साझा किया जा रहा है, जिसमें सांसद पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एडीएम विवाद को अनावश्यक रूप से हाईलाइट कर जनता का ध्यान अपने कार्यकाल की विफलताओं से हटाने की कोशिश की है।
“ADएम वर्सेस इकरा हसन” बना वायरल मुद्दा
वायरल मैसेज में “एडीएम वर्सेस इकरा हसन” शीर्षक के साथ यह सवाल उठाया गया है कि,“सांसद को आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्होंने मामले को इतना बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया? क्या यह एक सुनियोजित प्रोपेगेंडा है?” संदेश में यह भी लिखा गया है कि जिस अधिकारी पर आरोप लगाया गया है, वह लोकसभा क्षेत्र से बाहर का है, और उसका क्षेत्र की जनता से कोई सीधा संबंध नहीं है। आरोप है कि सांसद ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह कदम उठाया।
जनता में चर्चाएं तेज, वायरल पोस्टर के पीछे कौन?
इन पोस्टरों और संदेशों के वायरल होने के बाद क्षेत्र की जनता में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सांसद इकरा हसन इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं, और यह भी कि इन पोस्टरों को किसने और किस मकसद से वायरल किया। फिलहाल सांसद की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।