तेज रफ्तार का कहरः कार की टक्कर में घायल शिक्षक और महिला पुलिसकर्मी की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 07:27 PM (IST)

लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर लौटते समय शिक्षक और कैंट इलाके में ड्यूटी से घर लौट रही स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गये। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

PunjabKesari

हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी समेत फरार
बाराबंकी के बबुआपुर, निवासी केशव सिंह (32) सादुल्लापुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। वह पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर 9 में स्थित एल्डिको सौभाग्य अपार्टमेंट में रहते थे। रोज की तरह ही गुरुवार को वह सेक्टर चार में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने गये थे। जहां से  रात करीब 9:30 बजे पैदल अपार्टमेंट  लौट रहे थे। रास्ते में सेक्टर 11 के समीप पीछे से आये तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी समेत भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एपेक्स ट्रामा सेंटर टू भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पीजीआई इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि चचेरे भाई अरविंद कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी चालक की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर प्राथमिक शिक्षक संघ त्रिवेदीगंज के अध्यक्ष शिव सागर सिंह साथियों संग ट्रामा सेंटर पहुंचे। केशव के परिवार में मां, तीन बहनें और दो भाई हैं। पिता की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत
उधर, कैंट के कमांड अस्पताल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। राजाजीपुरम के पारा रोड स्थित शिवपुरम निवासी उमा पाठक पुत्री गिरीश चन्द्र चन्द्र पाठक मुख्यलय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में ि कार्यरत थीं। जो कि फतेहपुर में संबद्ध थीं। 12 अक्टूबर को उमा स्कूटी से ड्यूटी जा रहीं थी। कमांड हास्पिटल म के पास वाहन की टक्कर से घायल हो गईं थी। परिजनों ने उन्हें ट्रामा सेंटर है में भर्ती कराया था, जहां मौत हो गयी। ल पिता गिरीश चन्द्र पाठक ने कैंट थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ य मुकदमा दर्ज कराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static